लेखिका हिमांगी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘आहुतिʼ का लोकार्पण किया गया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 23 मार्च। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह चौक 11/15 गोल चक्कर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 93वें बलिदान दिवस पर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और तीनों शहीदों को सैल्यूट किया। इसके बाद युवा लेखिका हिमांगी शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘आहुतिʼ का लोकार्पण किया गया। जिसमें पंचकूला में बने 18 समुदायिक केंद्रो का नाम जिन शहीदों के नाम पर रखा गया है किताब में उन सबकी जीवनी का वर्णन है।
बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भी सेल्यूट किया
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के साथ असंख्य देश भक्तों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश को आजाद करवाया और कहा कि जब लाला लाजपत राय ने ‘साइमन कमीशन गो बैकʼ का नारा दिया तो अंग्रेजों ने उन्हें लाठियों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था तब भगत सिंह, राजगुरु ने ही सांडर्स को गोली मारकर लाला जी की मौत का बदला लिया था। इसके साथ हमारे बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भी गुप्ता ने सेल्यूट किया।
झांसी की रानी पर जोशीली कविता पाठ
प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर एम.एम. जुनेजा ने शहीदों के जीवन और संघर्ष के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 7 साल की बच्ची नाव्या गुप्ता ने झांसी की रानी बनकर झांसी की रानी पर जोशीली कविता पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। दिया मोदगिल ने भी देशभक्ति की कविता का पाठ किया। ड्राॅइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप ए में कौशल सिंह सार्थक स्कूल 12-A, द्वितीय स्थान मानवी संस्कृति स्कूल सै॰ 26 और तृतीय स्थान बरिजानया अरोड़ा केंद्रीय विद्यालय और ग्रुप बी में प्रथम स्थान केविन स्वामी सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, द्वितीय स्थान गरिमा जिंदल दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21 व तृतीय स्थान जयशना कोंडल ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मेयर पंचकूला कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष हरिंदर मलिक, नरेंद्र लुभाना, उमेश सूद, मंच अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सचिव अक्षय मदान, वित सचिव अजेंद्र हुड्डा, के.एस.जोशी, हर्षित केडिया, मनमोहन कंबोज, दीपक शर्मा, हिमांगी शर्मा व के. एस. आदि भी उपस्थित रहे।