इनेलो बीसी सेल जिलाध्यक्ष अशोक स्वामी जेजेपी में हुए शामिल
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चरखी दादरी: जननायक जनता पार्टी ने साढ़े चार वर्ष प्रदेश की सता में सहभागी बनकर दादरी जिले का अभूतपूर्व विकास करवाया हैं। दुष्यंत चौटाला की दूरदर्शी सोच के कारण आज प्रदेश का जन-जन जेजेपी को अपना सहयोग और समर्थन दे रहा हैं। शहरी क्षेत्रों में भी जेजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं। यह बात जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कही। डाॅ. अजय चौटाला ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को दादरी शहर में 2 दर्जन से भी क्षेत्रों का दौरा किया और जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा की गत साढ़े चार वर्ष में जेजेपी ने दादरी शहर के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ धरातल पर क्रियान्वित करवाई। दादरी शहर की सीवरेज प्रणाली को प्रभावशाली बनाने और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध के 144 करोड़ रुपए की बड़ी ग्रांट दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ही जारी हुई हैं। जेजेपी अध्यक्ष ने कहा दादरी शहर वासियों से वोट की अपील करते हुए कहा की जेजेपी पार्टी सदैव दादरी जिले को विकास के दृष्टिकोण से अव्वल बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।
दादरी शहर में जनसंपर्क अभियान के दौरान जेजेपी पार्टी को बड़ी मजबूती भी मिली। इनेलो के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक स्वामी ने जेजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अशोक स्वामी को पार्टी पटका पहनाकर विधिवत रूप से जेजेपी पार्टी में शामिल करवाया और पुरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, राकेश कलकल, धर्मराज फौगाट, रामनिवास मिर्च, लक्ष्मी बलौदा, राजवंती कमोद, रविंद्र चरखी, राजेश फौगाट, भुपेंद्र बौंद, अतुल फौगाट, अशोक सिहाग, पवन शर्मा, कालू निमली, विष्णु वाल्मीकि, मुकेश सैनी, राजेन्द्र सैनी, रामअवतार सोनी, राजकुमार, प्रवीण मुंजाल, रमेश वर्मा, बबलू खातीवास, नवीन सांगवान बादल, रमेश लांबा, राजेश प्रधान, देवेंद्र बिगोवा ऋषिपाल उमरवास,
संजीव चरखी, सुबेदार धर्मबीर, अनुज पांडवानिया, विनोद मोडी, औम सरपंच, सुरेश इमलोटा इत्यादी उनके साथ थें।