दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थावार सीटों बारे सूचना वेबसाइट पर होगी उपलब्ध
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर – हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल www.admissions.itiharyana.gov.in पर 21 जून 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मेरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना दाखिला वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दाखिला साइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ आवश्यकता अनुसार अपलोड करनी होगी। दाखिले के लिए इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र व आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थावार सीटों बारे सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।