कहा, कांग्रेस की चल रही आंधी भाजपा को जड़ से उखाड फेकेगी,उम्मीदवारों का होगा सुखे पत्तों जैसा हाल कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला। दस साल से भ्रष्टाचार रूपी बीमारी, नशे का बढ़ता अवैध कारोबार और भाजपा की मनमानियों को झेल रही जनता अब अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार हो चुकी है। यही नहीं जनता के समर्थन और आर्शिवाद के चलते कांग्रेस की हवा अब आंधी में तब्दील हो चुकी है। कांग्रेस के पक्ष में चल रही यह चुनावी आंधी भाजपा रूपी पेड़ को जड़ से उखाड फेंकेगी और उनके ज्यादातर उम्मीदवारों का हाल पेड़ के सूखे पत्तों की तरह होगा कि कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा। यह बात 36 बिरादरियों के नेता माने जाने वाले एवं कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन ने कही है।
जवाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार की चाशनी में डूबा रहा और मलाई खाने वाले लोग सत्ता का सुख भोगते रहे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़े तो इतनी अधिक फैल चुकी थी,जिसमें रेहड़ी वगैरह लगाने वाले गरीब लोग भी चपेट में आ गए और यह बातें किसी से छुपी हुई नहीं हैं। भ्रष्टाचार रूपी बीमारी और भाजपा की मनमानियों ने लोगों का मानों जीना हराम कर दिया था,जिसका जवाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में जनता को गुमराह करके और विकास के हवा हवाई दावे करके सत्ता में आने वाली भाजपा की हालात बेहद पतली हो चुकी है।
दस साल के कार्यकाल का हिसाब जरूर मांगना
चन्द्रमोहन ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि विकास के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले इस बार भी जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आकर उनसे दस साल के कार्यकाल का हिसाब जरूर मांगना है। क्योंकि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी इन लोगों ने पंचकूला को विकास के मामले में पीछे धकेलने का काम किया है।
विकास की झड़ी को एक बार जरूर याद करें
उन्होंने जनता से कहा कि आप किसी की भी बातों में न आकर खुद इस बात का आकलन करें कि 30 साल पहले पंचकूला के हालात क्या थे। हमने अपने कार्यकाल में पंचकूला में रिकॉर्ड स्तर पर विकास करवाकर एक नया इतिहास लिखने जैसा काम किया था। लेकिन विकास के हवाई दावें करने वाले यह लोग तो पूरी तरह से सडक़ों की भी रिपेयर तक नहीं कर पाए विकास तो दूर की बात रही। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं यह सत्य है और सच्चाई कभी छुप नहीं सकती है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि 30 साल पहले के पंचकूला को और इसके बाद हमारे कार्यकाल में लगाई गई विकास की झड़ी को एक बार जरूर याद करें ।
यह भी पढ़े
चन्द्रमोहन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा में मची भगदड, कांग्रेस का दामन थामने वालों का लगा तांता