डा॰ क्षितिज चौधरी के प्रचार ने ज़ोर पकड़ा- युवा क्षितिज चेहरा धुरंधरो पर भारी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 20 सितम्बर: इंडियन नेशनल लोक दल व बसपा के सॉझा उम्मीदवार डॉ. क्षितिज चौधरी MD, ने और सेक्टर 7,8 मे सभी दुकानों पर अपनी टीम और लोगो के साथ निजी संपर्क किया। उनके साथ इंडियन नेशनल लोक दल के ज़िला अध्यक्ष “मनोज अग्रवाल” व बहूजन समाज पार्टी की हल्का अध्यक्ष “कीर्ति विद्रोही” व प्रत्याशी के पिता डॉ. सतवीर चौधरी जो इंडियन नेशनल लोक दल के वरिष्ठ पदाधिकारी है तथा पिछले तीन साल से इनेलो ज़िला प्रभारी तथा प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ/सेल के 6 साल से प्रदेश संयोजक है।
किसी भी प्रत्याशी ने ऐसा प्रचार शुरू नहीं किया
उनके साथ गाड़ियों में व मोटरसाइकिलों से भी लोग सेक्टर 12 के कार्यालय व निवास से चल कर वहाँ बाज़ार पहुँचे। वहॉ से चलते हुए सेक्टर 8 मार्केट व अन्य मार्केट में घूमने के बाद सेक्टर 18 में प्रचार किया। तदुपरांत सेक्टर 17 में उन्होंने दुकानों के बाहर मीडिया से भी बात की । लोगो ने बताया कि पंचकुला में अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने ऐसा प्रचार शुरू नहीं किया है।
जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करूँगा
बातचीत करते हुए डॉ. क्षितिज चौधरी से लोगो ने पूछा कि आपके मुक़ाबले में दो धुरंदर खड़े हैं – उत्तर में उन्होंने कहा कि ये लोग 10-10, 15-15 साल सत्ता में रहे हैं और इन्होंने कुछ काम नहीं किया सिर्फ़ अपने घर भरे हैं। हर वर्ग भ्रष्ठाचार, महंगाई , नौकरशाही से दुखी हैं और बेरोज़गारी का बहुत बुरा हाल है। दोनो राष्ट्रीय पार्टियाँ सिर्फ़ पूँजीपति व बड़े लोगो की बात करती है, उनको हरियाणा की मूल-भूत समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसान, दलित, पिछड़े व मज़दूर वर्ग का नेता सिर्फ़ चौधरी देवीलाल है और ओम परकाश चौटाला व चौधरी देवीलाल तो जनता में बैठकर बात करते थे। उसी प्रकार हमारे नेता भाई अभय सिंह चौटाला काम करते हैं और मैं भी उसी प्रकार जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करूँगा।