गांव अभयपुर व सेक्टर 19 के पार्क में लोगों ने गर्म जोशी से किया जजपा व आसपा के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना का स्वागत
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला 23 सितंबर : जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग के जनसंपर्क अभियान के तहत गांव अभयपुर व सेक्टर 19 पार्क में डोर टू डोर अभियान जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं पार्षद राजेश निषाद की अगुवाई में चलाया गया।
महिलाओं और बुजुर्गों की भारी तादाद
कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना का ग्राम वासियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया ।पार्षद राजेश निषाद द्वारा फूल माला पहनाकर एवं ढोल नगाड़ा के साथ प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग का स्वागत किया व जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर समर्थन व वोट की अपील की। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी तादाद बताती है कि जजपा का जनाधार किस प्रकार तेजी से बढ़ रहा है।
कॉलोनी और गांव के सभी मुद्दों से भली भांति वाकिफ
इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि जजपा ही पंचकूला के विकास की चाबी है अगर आप अपने क्षेत्र में विकास की चौतरफा लहर चाहते हैं और अपने क्षेत्र की समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं तो चाबी के निशान पर वोट डालकर दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का कार्य करें और अपना कीमती वोट एडवोकेट सुशील नरवाना के पक्ष में दें। उन्होंने आगे कहा कि एडवोकेट सुशील गर्ग ही पंचकूला की लोगों की आस है और वे कॉलोनी और गांव के सभी मुद्दों से भली भांति वाकिफ है। उन्हें पंचकूला के लोगों से बड़ी तादाद में समर्थन मिल रहा है।
जनता का सेवक बन उनके लिए कार्य करेंगे
जजपा उम्मीदवार सुशील गर्ग ने कहा कि पंचकूला की जनता अगर उनको चुन कर भेजती है तो वो अपना पूरा समय पंचकूला की जनता का सेवक बन उनके लिए कार्य करेंगे। उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र की काफी समस्याओं का तो पार्षद राजेश निषाद ने हल करवा दिया है बाकी भविष्य में ठीक करवा लेंगे ।इस अवसर पर हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, राजेश निषाद ,नरेंद्र जैन, राजेन्द्र मेहरा, कप्तान डीवी सिंह ,रणधीर पवार,ईश्वर सिंहमार सहित काफी जजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।