नप के अधिकारी बोले, पुलिस के पास करेंगे शिकायत, अवैध रूप से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को उतारा जाएगा
नवराज टाइम्स नेट्वर्क
कालका/पिंजौर। यहां कालका और पिंजौर के अधिकतर गली मोहल्ले जहां रात को अंधेरे में डूबे रहते थे और लोग पांच पिछले लंबे अर्से से स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग करते आ रहे थे। लोगों की मांग पूरी नहीं होने के कारण शाम ढलने के बाद गलियां अंधेरा में डूब जाती थी। लेकिन पिछले चार पांच दिनों से अचानक गलियां रोशनी से जगमगाती हुई दिखाई देने लगी है। लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि यह चाइनीज स्ट्रीट लाइटें कौन लगा रहा है इस बारे में नगर परिषद के अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।
इस बारे में लोगों ने बताया कि लोग पिछले लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग करते आ रहे थे। लेकिन नगर परिषद ने लोगों की एक न सुनी और खाना पूर्ति के लिए चंद लाइटें लगाकर अपना पल्ला झाड़ने जैसा काम किया जाता रहा। लेकिन अब चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं तो गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,जो कि लोगों को गुमराह करने के बराबर है। लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य इतनी ज्यादा तेजी से किया जा रहा है,जिसको देखकर लोग हैरान हैं। उन्होंने बताया कि यह तो आचार संहिता का उल्लंघन है,जिस पर प्रशासन को तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइटें लगाने वाले लोग नगर परिषद के कर्मचारी नहीं हैं और वह चाइनीज लाइटें लगा रहे हैं।
पुलिस को देंगे शिकायत
इस बारे में नगर परिषद के एक्सईएन मंदेव सिंह से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि नप की ओर से स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा रही हैं। इस मामले की जांच के लिए एसडीओ दर्शन कुमार को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत दी जाएगी और चेक करके लाइटों को उतारने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव से जुड़ा हुआ मामला है और वह आगे बात करेंगे।
वहीं एसडीओ दर्शन कुमार ने बताया कि वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं। उनकी ड्यूटी पंचकूला में लगी हुई है।