दुनिया के हर ब्रांड का समान उपलब्ध है पर ग्राहक नदारद दिखे
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 26 सितंबर: जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी सुशील गर्ग के लिए प्रचार प्रसार करने तथा उनको वोट देने की अपील करने पिछले 10-12 दिनों से पंचकूला की मार्केटो, पार्को, कालोनियों एवं गांवों में जाना हुआ ।
इस दौरान युवाओ, महिलाओं, मजदूरों, कर्मचारियों, छोटे दुकानदारों, बड़े व्यापरियों,बड़ी कंपनियों के प्रबंधकों तथा शो रूम मालिकों से मिलने का, बातचीत करने का मोका मिला।
दुनिया के हर ब्रांड का समान उपलब्ध है
सिहाग ने कहा कि वो तथा उनकी टीम के सदस्य सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 9 बजे तक आमतौर पर चुनावी प्रचार के लिए जा रहे हैं। ओ पी सिहाग ने कहा कि इस पूरे प्रचार-प्रसार के दौरान जो बात मुझे अखरी वो थी पंचकूला की विभिन्न मार्केटो में ज्यादातर दुकानदारों, शोरूम के मालिकों के चेहरों से रौनक गायब थी। मैंने बहुत ही महंगे सुन्दर डेकोरेटिड शोरूम ,रेस्टोरेंट देखे । उनके पास दुनिया के हर ब्रांड का समान उपलब्ध है पर ग्राहक नदारद दिखे। उनसे इस बारे बातचीत करने पर पता चला कि ओनलाइन बिजनेस ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है । इसके अतिरिक्त आम आदमी को हर रोज प्रयोग होने वाली चीजों की बढ़ती कीमतों तथा महगाई ने भी जबरदस्त मार मारी है कि उनकी जेब ज्यादा खरीददारी की इजाजत नहीं देती ।
स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है
जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि बड़ी बड़ी विदेशी कम्पनियों का हमारे देश में धीरे-धीरे हर तरह के बिजनेस पर शिकंजा कसता जा रहा है। हमारे प्रदेश में पहले से ही बेरोजगारी की दर देश में सबसे ज्यादा है अगर इस तरह के हालात रहे तो भविष्य में स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है। सिहाग ने चिंता जताते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजंस बारे बहुत बाते हो रही हैं जिसमें सुना जा रहा है कि रोबोट तथा मशीनें वो सारा काम कर लेंगी जो आमतौर पर आदमी करता है तब रोजगार के क्या हालात होंगे ये आसानी से समझा जा सकता है।
ओ पी सिहाग ने कहा है कि पिछले 6-7 सालों से बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वज़ह से ये नौबत आई है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो देश में बेरोजगार नौजवानों की संख्या करोडों में हो जायेगी जो हमारे देश के हित में नहीं होगा।हमारी केंद्र तथा प्रदेश की सरकार को इस दिशा में तुरन्त कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ।