कहा , भविष्य डिजिटल टीचिंग-लर्निंग का है
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चंडीगढ़ , 24 अक्टूबर – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग के प्रोफेसर एवं सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. नसीब सिंह ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एमएमटीसी-एचआरडीसी द्वारा आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की।
पाठ्यक्रम को रोचक बनाना होगा
इस ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स में प्रो. नसीब सिंह गिल ने “ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी टीचिंग-लर्निंग स्किल्स फॉर ब्लेंडेड लर्निंग” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। प्रो. नसीब सिंह गिल ने कहा कि भविष्य डिजिटल टीचिंग-लर्निंग का है, जिसमें आईसीटी टूल्स की अहम भूमिका रहेगी। शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण कार्य के लिए शिक्षण में आईसीटी टूल्स का समावेश करना होगा, पाठ्यक्रम को रोचक बनाना होगा।
उन्होंने भविष्य की शिक्षा के लिए जरूरी कौशल बारे व्यावहारिक जानकारी दी और शिक्षकों से इन कौशलों में महारत हासिल करने का आह्वान किया। प्रो. गिल ने ऑनलाइन उपलब्ध टीचिंग-लर्निंग रिसोर्सेज और उनके एक्सेस बारे भी व्यावहारिक जानकारी साझा की। व्याख्यान के अंत में उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों के सवालों के जवाब दिए।