विद्यालय के बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका 20 नवंबर । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के 40 छात्रों के एक समूह कल हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ के भवन का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। विद्यालय के बच्चों का यह कार्यक्रम शक्ति रानी विधायिका कालका क्षेत्र के आशीर्वाद से संभव हो पाया।
विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में वाद विवाद
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को एवं अध्यापकों को विधानसभा भवन में रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई और उनका स्वागत भी किया गया। छात्रों ने बताया की लोकतंत्र के मंदिर अर्थात हरियाणा विधानसभा भवन में जाकर उनको बहुत अच्छा लगा। छात्रों ने बताया की हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जाना और विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में किस प्रकार वाद विवाद होता है यह देखकर उनको बहुत अच्छा लगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार आर्य ने बताया कि 40 बच्चों एवं अध्यापकों के समूह को विधायिका शक्ति रानी शर्मा के सुझाव से विधानसभा भवन का अवलोकन करवाया गया। उन्होंने विधायिका शक्ति रानी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, पल्लवी मेहता, सुशीला देशवाल, सुनीता देवी, तथा मुकेश रानी तथा मंजू नेहरा, इत्यादि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।