चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कंप्यूटर एप्लिकेशन एवं डाटा विश्लेषण विषय पर रिफ्रेशर कोर्स आरंभ

कृषि क्षेत्र में इस पाठ्यक्रम के प्रयोग से सटीक खेती करने के अवसर खुलेंगे

नवराज टाइम्स नेटवर्क
हिसार,15 जुलाई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय CCHAU हिसार के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में कंप्यूटर एप्लिकेशन एवं डाटा विश्लेषण विषय पर रिफ्रेशर कोर्स आरंभ किया गया। इस रिफ्रेशर कोर्स में CCHAU सहित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्राध्यापक भाग ले रहे हैं।
संसाधनों का प्रयोग करने में अहम भूमिका
प्रवक्ता ने बताया कि कंप्यूटर एप्लिकेशन एवं डाटा विश्लेषण की कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। डाटा विश्लेषण से किसी भी निर्णय लेने में बहुत सहायता मिलेगी। इसके प्रयोग से भविष्य में होने वाली अस्थिरताएं व समस्याओं से सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है। यह मौसम का ज्वलंत मुद्दे ,पूर्वानुमान व संसाधनों का समुचित प्रयोग करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
सटीक खेती करने के अवसर खुलेंगे
उन्होंने बताया कि यह कोर्स कृषि वैज्ञानिकों द्वारा डाटा आधारित निर्णय लेने, कृषि पैदावार में वृद्धि व संसाधनों के दुरुपयोग को कम करने में सहायक साबित हो सकता है। नई तकनीक का ज्ञान व कौशल विकास कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने व समस्याओं को निपटाने में किसानों को सक्षम बना सकता है। कृषि क्षेत्र में इस पाठ्यक्रम के प्रयोग से सटीक खेती करने के अवसर खुलेंगे।

 यह भी पढ़ें

केयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 17 जुलाई तक बढ़ाया

बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई की गई ,ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 24 से 28  को होगा आयोजित