जनसंचार विषय की डिग्री में करियर की असीमित संभावनाएं : रणबीर सांगवान

कहा ,अपनी क्षमताओं की पहचान करते हुए अपने अंदर मौजूद शौक को कला के रूप में तब्दील करना चाहिए

नवराज टाइम्स नेटवर्क

सिरसा  ,16  जुलाई। सीडीएलयू सिरसा के पत्रकारिता विभाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें हरियाणा के सूचना ,जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर  रणवीर सिंह  सांगवान ने में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  शिरकत की है। यूनिवर्सिटी के जेएमसी विभाग में आयोजित इस अहम कार्यशाला के में पीएचडी शोधार्थियों के अलावा विद्यार्थी भी मौजूद थे।

करियर बनाने के अनेक विकल्प मौजूद

ज्वाइंट डायरेक्टर  ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के अनेक रास्ते खोलता है। इस विषय में डिग्री हासिल करने के बाद विद्यार्थी के सामने करियर बनाने के अनेक विकल्प मौजूद होते हैं। विद्यार्थी बतौर पत्रकार, जनसंपर्क कर्मी, कंटेंट राइटर, फिल्मी उद्योग, राजनीतिक विशेषज्ञ, स्तंभकार, विजुअल एडिटर, एडवरटाइजमेंट आदि क्षेत्रों में अपना करियर चुन सकता है।

डिजिटल माध्यमों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है

डिजिटल पब्लिक रिलेशंसज् विषय पर आयोजित कार्यशाला में उन्होंने बताया कि वर्तमान डिजिटल दौर में जनसंपर्क का कार्य किस प्रकार से बदला है और सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं व अहम सूचनाओं को जनता तक त्वरित व प्रभावपूर्ण तरीके से पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।  उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं व विशेषताओं की पहचान करते हुए अपने अंदर मौजूद शौक को कला के रूप में तब्दील करना चाहिए और उसी में करियर बनाना चाहिए।

दोनों ही क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को डिग्री की पढ़ाई के दौरान ही यह पहचान करनी चाहिए कि उनके अंदर पत्रकार, पीआर कर्मी, राइटर, एडिटर, विश्लेषक, फिल्मकार आदि किस फील्ड को लेकर रचनात्मकता भरी हुई है। फिर अपनी स्किल को तराशते हुए करियर का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास कम्युनिकेशन की डिग्री के बाद सरकारी व निजी दोनों ही क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कंप्यूटर एप्लिकेशन एवं डाटा विश्लेषण विषय पर रिफ्रेशर कोर्स आरंभ

बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई की गई ,ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 24 से 28  को होगा आयोजित

केयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 17 जुलाई तक बढ़ाया