फिलहाल सेक्टर 6 स्थित एसआईएचएफडब्ल्यू में चलेंगी कक्षाएं, सिविल अस्पताल होगा नर्सरी
नंद सिंगला
पंचकूला, 8 मई | पंचकूला जिले के लोगों खासकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है की अब पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है। कॉलेज के लिए जल्द ही सेक्टर 6 स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कक्षाएं शुरू होंगी और इसके लिए यहां का नागरिक अस्पताल नर्सरी के तौर पर प्रयोग होगा।
उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी
इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए घग्गर से सटे सेक्टर 32 में भव्य इमारत बनेगी, जहां इस मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट कर दिया जाएगा। सोमवार को विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए सहमति बनी है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार पंचकूला में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पूरी तरह से गंभीर है और जल्द ही यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं | सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कालेज के साथ जोड़ा जाएगा। मेडिकल कालेज पंचकूला की बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
मेडिकल कॉलेज इमारत का निर्माण
जानकारी के अनुसार सोमवार को हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की तमाम साइटों का ब्योरा लेकर विस अध्यक्ष के साथ बैठक करने पहुंचे और चर्चा के बाद तय हुआ कि घग्गर से सटे सेक्टर 32 में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। जब तक यहां इमारत का निर्माण नहीं होता तब तक कक्षाएं सेक्टर 6 स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में चलाई जाएंगी।
गौरतलब है कि सेक्टर-32 में मेडिकल कालेज बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में भूमि पहले ही चिन्हित की हुई है। एचएसवीपी ने मेडिकल कालेज की साइट पर साइन बोर्ड भी लगा दिया है।
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहर में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही विस अध्यक्ष इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
2 thoughts on “पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ,जल्द शुरू होंगी MBBS की कक्षाएं शुरू ”
Comments are closed.