डॉ. प्रिंयका सोनी ने पंचकूला के नये उपायुक्त का संभाला पदभार
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 12 अप्रैल- 2012 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने आज पंचकूला के नये उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे अंबाला में बतौर जिला उपायुक्त सेवायें दें रही थी। राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला के साथ साथ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला का मुख्य प्रशासक भी नियुक्त किया है।
पदभार ग्रहण करने उपरांत डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की । उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आये। किसी भी प्रकार की लेट लतिफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उपायुक्त ने जिला सचिवालय में स्थित उपायुक्त के रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्र का भी दौरा किया और वहां उपस्थित लोगों से राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि अंत्योदय केंद्र में आने वाले लोगों को तय समय सीमा में सेवाओं का लाभ मिले। इससे जहां एक ओर उनके समय की बचत होगी वहीं व्यवस्थित तरीके से लोगों को सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाए और इसके सौंदर्यकरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये।
उन्होंने लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प लाईन नंबर की कार्य प्रणाली और हैल्प लाईन नंबर पर आने वाले काॅल की जानकारी भी ली।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसकी वे पूरी लग्न, निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगी।