पंचकूला में पांचवा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आगाज

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

पंचकूला, 23 फरवरी: आठ शॉर्ट फिल्म्स, 9 डाक्यूमेंट्री, 13 चिल्ड्रन फिल्म्स और 17 कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) की स्क्रिनिंग के साथ  वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ।

पंचकूला के रेड बिशप कांप्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चार विशेष प्रकार के हाईटेक थिएटर तैयार किए गए हैं,जहां अगले दो दिन भी विविध श्रेणी की फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें से श्रेष्ठ रहने वाली 29 फिल्मों को भारतीय चित्र साधना की ओर से 10 लाख के नकद पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र और ट्राफी मुख्यातिथि द्वारा समापन समारोह में दी जाएगी। 

फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सिनेमा जगत के कई सितारे यहां नजर आए,जिन्होंने अपनी कसौटी पर इन फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान समीक्षा भी की।पहले दिन कुल 47 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। आयोजन स्थल पर बनाए गए ऑडी -1 में शॉर्ट्स फिल्म्स, ऑडी-2 में डाक्यूमेंट्री, ऑडी-3 में चिल्ड्रन फिल्म्स और ऑडी-4 में कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) दिखाई गई और इसी के साथ दिन के दो सत्रों में दो मास्टर क्लासेस भी आयोजित की गई। इनमें पहली मास्टर क्लास में आकर्षण का विशेष केंद्र रहे तीन दशक पहले दूरदर्शन पर आए बहुचर्चित सीरियल चाणक्य फेम एवं पिंजर तथा मौहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी।

उनके अलावा पहले दिन मास्टर क्लास में फिल्म जगत की अन्य चर्चित हस्तियों में संदीप भूतोड़ि़या , अनंत विजय ने फिल्म विषयों पर अपनी जानकारी साझा की।  दूसरी मास्टर क्लास च्कहानी से सिनेमाज् विषय पर च्च्द कश्मीर फाइल्सज्ज् फिल्म के बहुचर्चित निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली और सिनेमा संबंधित बारीकियों को फिल्म निर्माण की अलग अलग विधाओं से जुड़े प्रशिक्षुओं से साझा किया।

पंचकूला में भारतीय चित्र साधना के पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की घोषणा के बाद से सबसे बड़ा इंतजार आज तब खत्म हुआ जब यहां एक के बाद एक फिल्मों का प्रदर्शन अलग अलग चार थिएटरों में शुरु हुआ। संभवतः इस तरह का यह पहला बड़ा प्रयास था,जब हरियाणावासी इस तरह के बिग इंवेंट का हिस्सा बने। यहां बता दें कि भारतीय चित्र साधना  के पांचवे संस्करण में देश के 19 राज्यों से 25 भाषाओं की कुल 663 फिल्मों की एंट्री हुई थी, इनमें से चयनित 133 फिल्मों की स्क्रिनिंग 25 फरवरी तक चलेगी।यानी सीधे तौर यह फिल्म अवार्ड की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं।प्रतिभागियों में उत्साह के साथ 25 मार्च की देर शाम तक कौतूहल लाजिमी है,क्योंकि भव्य समापन समारोह के मंच पर 29 पुरस्कार विजेताओं के साथ ट्राफी किसके हाथों में होगी,इससे पर्दा हटेगा।