बिना किसी भय व पक्षपात के करे मतदान का प्रयोग
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला/कालका, 25 जनवरी- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला चुनाव कार्यालय के सौजन्य से लोकतांत्रिक प्रणाली में मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के तहत आज सब डिविजन कोर्ट कालका परिसर में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस मौके पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की ज्ज्हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेज्ज् मतदाता दिवस की शपथ न्यायाधीश व कोर्ट कर्मचारियों को दिलवाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन गीतांजली गोयल ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन में हमें अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय व पक्षपात रहित होकर करना चाहिए ताकि देश का लोकतंत्र और ज्यादा मजबूत हो सके।
इसी तरह अपर मोहल्ला वार्ड नंबर- 2 में भी एक विधिक सेवा कैंप का भी आयोजन किया गया, वहां पर वकील अनुशा जैन ने मताधिकार की जानकारी मौजूद लोगों को दी गई।
इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिविजन डाॅ जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।