पंजाब में पनबस पीआरटीसी के 27 डिपो हुए बंद, मोगा और पटियाला में कर्मचारी धरने पर बैठे 

कहा, इस बार भी समस्याओं का हल नहीं किया तो एक बड़ा संघर्ष किया जाएगा

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

पटियाला/मोगा,20 सितंबर। पंजाब में पनबस और पीआरटीसी के 27 डिपो बंद किए गए हैं। वहीं कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ पनबस व पीआरटीसी ठेका मुलाजमो की बैठक भी हुई। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, वेतन में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, कोर्ट में चल रहे केस वापस लेने और नई बसें डिपो में शामिल करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं। 

बड़ा संघर्ष किया जाएगा

वहीं दूसरी और बात अगर पटियाला की करें तो यहां पर भी पनबस और पीआरटीसी के कांटेक्ट वर्कर यूनियन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी भरे शब्दों में साफ तौर पर कहा है कि अगर  सरकार ने इस बार भी समस्याओं का हल नहीं किया तो एक बड़ा संघर्ष किया जाएगा।