43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का भव्य आगाज

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला/भानू, 15 मार्च – 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 (AIPEC) का भव्य शुभारंभ आईटीबीपी के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू में हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन गौरव यादव, भा.पु.से., पुलिस महानिदेशक, पंजाब ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

समापन 23 मार्च को

प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा। देशभर से 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टीमों के साथ 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवार इस 10 दिवसीय चैंपियनशिप में रैंकिंग, व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

सफलता का पूर्ण भरोसा

मुख्य अतिथि गौरव यादव ने आईटीबीपी और बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू द्वारा की गई उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना करते हुए इसे पुलिस बलों की घुड़सवारी प्रतिभाओं को निखारने और प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच बताया। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए अशोक नेगी, पी.एम.जी., महानिरीक्षक, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू, आईटीबीपी ने बल की घुड़सवारी में उत्कृष्टता को रेखांकित किया और इस आयोजन की सफलता का पूर्ण भरोसा जताया।

बल के लिए गर्व का विषय

74 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले अखिल भारतीय पुलिस खेल अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड  के तहत आयोजित किए जाते हैं। इनका प्रथम आयोजन 1951 में हुआ था। आईटीबीपी ने 2014 और 2022 में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और अब तीसरी बार 2024-25 में आयोजन की जिम्मेदारी मिलना बल के लिए गर्व का विषय है।

ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उप महानिरीक्षक, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू, आईटीबीपी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इसे बल के लिए सम्मानजनक अवसर बताया और इस आयोजन को सफल बनाने में लगे आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मियों के समर्पण की सराहना की।