उपमुख्यमंत्री, बिजली मंत्री और मुख्य सचिव ने लिया हालात का जायज़ा, अधिकारियों को निर्देश दिये
नवराज टाइम्स नेटवर्क
फरीदाबाद/रोहतक/सिरसा, 15 जुलाई। यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद फरीदाबाद में भी पानी घरों और खेतों में घुस गया। प्रशासन ने पानी में फंसे लोगों को निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहां पर उनको खाने-पीने रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
दो जगह पर आर्मी की टीमों को लगाया
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज फरीदाबाद जिला के बाढग़्रस्त गांवों में प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लिया । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद और पलवल जिलों के 16 गांव यमुना नदी के पानी से प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि बाढग़्रस्त इलाकों में NDRF की टीमें और दो जगह पर आर्मी की टीमों को लगाया हुआ है।
हेलीकॉपटर से लिफ्ट करके लाया जाए
उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि बाढ़ के पानी में फसे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को नाव से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। जहां नाव नहीं जा सकती, वहां हेलीकॉपटर से लिफ्ट करके लाया जाए।बाढग़्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों तक सूखा राशन, खाना और पीने का पानी, दवाई पहुंचाई जाए।
अधिकारी बाढ़ बचाव प्रबंधों पर रखें विशेष फोकस
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को पूर्ण सकारात्मकता के साथ कार्य करना चाहिए। मुख्य सचिव आज रोहतक में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जल निकासी के सभी संसाधन तैयार रखें
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अधिकारी आम जनता की शिकायतें सुने तथा इन शिकायतों का यथासंभव समाधान करवायें। उन्होंने रोहतक में बाढ़ बचाव के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जल निकासी के सभी संसाधन तैयार रखें। बिजली विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार जल निकासी के लिए पम्प हाऊसों इत्यादि पर तुरंत बिजली कनेक्शन जारी किये जाये। उन्होंने आईएमटी में हैफेड द्वारा स्थापित किये जा रहे मेगा फूड पार्क को भी शीघ्र शुरू करवाने को कहा।
बिजली मंत्री ने सिरसा में किया कई गांवों का दौरा
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने आज जिला सिरसा में घग्घर नदी के लगातार बढ़ रहे जल स्तर व संभावित बाढ़ के मद्देनजर कई गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में कुछ जगहों पर आए कटाव से ग्रामीण क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि घग्गर नदी का जलस्तर कितना बढ़ता है, इसके लिए अगले तीन दिन महत्वपूर्ण है। जैसी भी परिस्थिति बनेगी उनसे निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर रिपोर्ट ले रहे हैं।
एकजुटता से प्रशासन का करें सहयोग
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सभी जरूरी पुख्ता कदम व प्रबंध किए जा रहे हैं। 24 घंटे तटबंधों की निगरानी के साथ-साथ ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण संयम रखें और एकजुटता के साथ प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।कोई भी अंदेशा होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
यह भी पढ़ें
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत की बारिश, दिल्ली डूबी पानी में
एक दशक बाद टॉय ट्रेन के संचालन पर फिर लगा ग्रहण,16 जुलाई तक शिमला के लिए चलने वाली सभी ट्रेन बंद