कलाकारों ने दारू दुश्मन हो मानस की, गीत के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश

फतेहाबाद में नशे की चेतना के लिए हुई सांस्कृतिक संध्या  

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
फतेहाबाद, 14 सितंबर। साइक्लोथॉन यात्रा के रात्रि विश्राम के दौरान स्थानीय डीपीआरसी भवन में देर सायं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा कला परिषद के कलाकारों के साथ-साथ डीएवी पब्लिक स्कूल और शांति निकेतन पब्लिक स्कूल ढिंगसरा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश दिया।  
गीत के माध्यम से शहीदों को नमन

साइक्लोथॉन नशा मुक्ति यात्रा में सबसे पहले कर लो तुम प्रणाम शहीदा नै, उसके बाद साइक्लोथॉन के थीम गीत पर सांस्कृतिक दल ने नृत्य प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने नशा मुक्ति पर हरियाणवीं रागनी दारू दुश्मन हो मानस की गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया,जिसको दर्शकों ने काफी सराहा। करणी सै तै रीस करो उस भगत सिंह सरदार की राष्ट्र भक्ति गीत के माध्यम से शहीदों को नमन और प्रेरित किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेटियों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।
नशा के खिलाफ एक जंग
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही यात्रा नशा के खिलाफ एक जंग की शुरुआत की है। हम सब एकजुट होकर इस बुराई को जड़मूल से मिटाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।