विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित,पात्र मतदाताओं को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा

पहली बार 50 फीसदी से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

By. सुरेश सैनी

झुंझुनूं,9 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की सभी सीटों के लिए आगामी 23 नवंबर को मतदान होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी। झुंझुनूंजिले में कुल 17 लाख 93 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। 

6 सीटें सामान्य वर्ग के लिए

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले की 7 विधानसभा सीटों में 1 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं 6 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।

आचार संहिता की जानकारी दी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई है। प्रत्येक प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल, राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार पत्रों में प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में कम से कम तीन बार प्रकाशित करवाना होगा।

प्रदेश में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। इन चुनावों में पात्र मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी। 

मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग

आयोग के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केन्द्रों के 50 फीसदी से ज्यादा 865 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। आयोग ने व्यापक सहभागिता और पारदर्शिता लाने के लिए आईटी एप्लिकेशन का उपयोग बढ़ाया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सी-विजिल एप के जरिए शिकायत की जा सकती है।

यह भी देखें