झंडे पर उर्दू में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के शब्द और अंग्रेजी में पीटीआई लिखे हुए हैं
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर, 30 अगस्त। तरनतारन जिले के अंतर्गत आने वाले गांव सबाजपुर के एक घर में पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे मिलने की खबर है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाकिस्तानी झंडे समेत गुब्बारे को कब्जे में ले लिया।
गुब्बारे को कब्जे में ले लिया
इस बारे में गांव के अवतार सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे आसमान से पाकिस्तानी झंडे से बंधे सफेद, हरे और लाल रंग के गुब्बारे उनके घर में गिर गए थे। ऐसे में उसने तुरंत इस संबंध में गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे की सूचना थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया।
आसमान से आए पाकिस्तानी झंडे
पुलिस ने बताया कि आसमान से आए पाकिस्तानी झंडे पर उर्दू में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के शब्द और अंग्रेजी में पीटीआई लिखे हुए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस चौकी के एएसआई अवतार सिंह का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तानी झंडे और 26 गुब्बारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।