अमृतसर मनावाला टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर,28 अगस्त। अमृतसर मनावाला टोल प्लाजा पर किसानों का धरना के साथ-साथ प्रशासन और किसानों के बीच कशमकश का दौर जारी है। किसान जहां अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहीं प्रशासन इस धरने को खत्म करवाने का प्रयास भी कर रहा है।
नेताओं को सुबह गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के अनुसार अमृतसर मनावाला टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है। किसानों ने धरने के दौरान बातचीत में बताया कि प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी उनके किसान नेताओं को सुबह गिरफ्तार कर लिया, जोकि उचित नहीं है। किसानों ने पत्र प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब तक किसान नेताओं को छोड़ नहीं जाता तब तक यह टोल प्लाजा बंद रहेगा ।
फसलें और मकान दोनों बर्बाद
किसानों ने प्रदेश की भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया कि यह 10 दिन पहले भी नहर में पानी छोड़ सकते थे। लेकिन बाद में पानी छोड़ने के कारण किसानों की फसलें और मकान दोनों बर्बाद हो गए हैं। किसानों ने कहा कि जब तक उन्हें जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक टोल प्लाजा को बंद करके धरना जारी रहेगा।
मुआवजा दिए जाने की मांग
इसके अलावा किसानों ने कहा कि संगरूर जिले में बीते दिन किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था। इस लाठीचार्ज में एक किसान की मौत हो गई थी। उन्होंने मृतक किसान के परिजनों को भी जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही किसानों ने सरकार को चेताया है कि सरकार उनके सब्र का इम्तिहान ना ले।
हिमाचल में पेड़ों और पहाड़ियों से डरने लगे लोग , अपने घर छोड़ने को हुए मजबूर
कुदरत की मार कब कहां और किस वक्त , किस पर पड़ जाए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। महीने भर पहले तक देश और दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए हिमाचल आकर्षण का केंद्र था। दिलकश वादियों की सैर के लिए टूरिस्ट बेताब थे। लेकिन कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया की यहां के निवासी ही घर छोड़ने को मजबूर हो गए … देखें पूरी खबर …
शिमला में क्यों बन रहे हैं जोशीमठ जैसे हालात, जांच में हुआ खुलासा , देखें खास रिपोर्ट
हिमाचल के कई इलाके उत्तराखंड के जोशीमठ जैसी त्रासदी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। तबाही के मंजर के बीच सरकार ने राज्य आपदा घोषित कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने हिमाचल की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं … देखें पूरी खबर …