हरिद्वार में भैरव सेना ने किया हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कहा, हरियाणा में भाजपा सरकार होते हुए भी हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं है

By. अनिल सती
हरिद्वार,5 अगस्त। हरियाणा में हुई घटना को लेकर देवभूमि भैरव सेना संगठन ने श्रीराम चौक पर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मोहित सैनी, राजकुमार चौहान, सरिता मिश्रा, मनी चौहान, आकाश कुमार, अजय कुमार, संचित ग्रोवर, प्रियम बब्बर, संजय मेहरा, बंटी कुमार, विजेंद्र पवार, विनय कुमार, विक्की प्रजापति, दिवाकर वर्मा, धर्मवीर शर्मा, विक्की कुमार, विशाल शर्मा, सोनू कुमार, दीपक साहनी, आदि शामिल रहे संगठन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हरियाणा में हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं

प्रदर्शन के दौरान भैरव सेना संगठन जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरियाणा सरकार को लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। असामाजिक तत्व पर सख्त कदम उठाकर कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए। जिला कोषाध्यक्ष सौरभ चौहान और उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा में घटित घटना निंदनीय है। घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संगठन की महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार होते हुए भी हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं है।

यह भी पढ़ें  

मैदानी इलाकों से शिमला का संपर्क कटा, रेल और सडक़ मार्ग दोनों हुए बंद, इस महिने भी टॉय ट्रेन चलने के आसार नहीं

धर्म जागरण समन्वय कार्यकर्ता अमिता पवार ने मेवात हिंसा पर दुख और संवेदना प्रकट की

नूंह हिंसा की दर्दनाक कहानी , यात्रा में शामिल तीर्थ यात्रियों की जुबानी