तेज बहाव में घर , सामान,सरकारी आंगनवाड़ी बहने के बाद लोग सड़क पर रहने को मजबूर
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर, 14 जुलाई। बरसात के कहर के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर बनाया हुआ है। वहीं भारी बरसात में गांव सूरजपुर और रज्जीपुर में जहां नदी लोगों के घर, जरुरी सामान, सरकारी आंगनवाड़ी, मोबाईल टावर और एक गुगा माड़ी का शेड बहा कर ले गईं वहीं लोग अब इस आपदा के बाद खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजारने को मजबूर हे।
बेटी के लिए रखा दहेज का सामान बह गया
इस बारे में जयवीर , अवतार, बलबीर, राजवती, अशोक, मनजीत, जय भगवान, राजिंदर ओमकार, सतबीर, कांता देवी ने बताया की नदी के सैलाब ने कुछ ही पलों में उनके मकानों के पास तबाही ला दी। राजवती ने बताया की कुछ समय बाद उसकी बेटी ममता की शादी थी। उसने तिनका तिनका करके दहेज का सामान जोड़ा था। परन्तु नदी के तेज बहाव में जहां मकान बह गया। वही बेटी के लिए रखा सारा सामान भी जिसमे फ्रिज, कूलर, सोफे, बेड आदि बह गया। नदी के नजदीक पड़ने वाले करीब 7 मकान बह गए।
लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई
आंगनबाड़ी में काम करने वाली नंदा देवी ने बताया की गांव की आंगनवाड़ी नदी के तेज बहाव की भेट चढ़ गईं। लोगों ने बताया की मकानो के साथ साथ पशु बाड़ा भी बह गया। एक परिवार में बताया की आपदा की पहली और दूसरी रात तो उन्होंने सुखोमाजरी के बायपास के पुल के नीचे निकाली। वहीं दूसरी तरफ़ अभी तक बिजली और पानी भी नहीं आया है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है की नदी के दोनो तरफ़ जल्द पक्के डगे लगाए व नुकसान का मुआवजा भी लोगों को जल्द से जल्द दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें
पिंजौर में मकान गिरा, मलबे के नीचे दबने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत