सीएम गहलोत ने CMHO की थपथपाई पीठ , प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री गहलोत ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ

By. सुरेश सैनी
झुंझुनूं ,24 अगस्त। राजस्थान प्रदेशभर में 3 अगस्त से 17 अगस्त के बीच चलाये गये अंगदान जीवनदान महाभियान में जिले द्वारा सराहनीय कार्य करने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  

लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव के निर्देशन में जिले में 3 से 17 अगस्त तक आयोजित विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों में 1 लाख 48 हजार 904 स्थानों पर 7 लाख 77 हजार 581 लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली। सराहनीय कार्य के लिए जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी को गुरुवार सीएमआर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

मोमेंट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। साथ ही गत वर्ष टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के प्रथम चरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले के चार ग्राम पंचायत खेतड़ी के संजय नगर व वार्ड नंबर 13, झुंझुनू के बुडाना एवं उदयपुरवाटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत छावसरी के सरपंच व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यमंत्री ने मोमेंट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से कलक्टर सभागार में सभापति नगमा बानो,कलक्टर डॉ खुशाल यादव, सीईओ जवाहर चौधरी, एडी आईसीडीएस बिजेंद्र राठौड़, डिप्टी सीएमएचओ एवं अंगदान अभियान नॉडल अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ भंवरलाल सर्वा, पीआरओ हिमांशु सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीओ डॉ ऋतु शेखावत, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ मौजूद रहे।

राजस्थान में महिलाओं को मिलेंगे 1.35 करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन, प्रचार के लिए लगाई वैन
राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। राजस्थान में प्रभावी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार राजस्थान की महिलाओं को 1.35 करोड़ निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित करेगी। यही नहीं स्मार्टफोन के साथ 3 वर्ष की फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी देने का निर्णय लिया गया है।.. देखें पूरी खबर …
हरियाणा में डेंगू के बढ़ने लगे मरीज, सरकारी अस्पतालों में किए जाएंगे फीवर कॉर्नर स्थापित : अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में फीवर कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे ताकि वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम की जा सके। बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिंग मशीन ली जाएगी।.. देखें पूरी खबर …