मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में अन्नदाता सम्मेलन में की शिरकत
नवराज टाइम्स नेटवर्क
भिवानी, 24 दिसंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भी किसान हितैषी सरकार है और किसान व कृषि हमारी नीतियों के सदैव केंद्रीय बिंदु रहे हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, हर समय किसानों के लिए सोचते थे। सबको पता है कि चौधरी चरण सिंह कांग्रेस में गए। वे आजादी के बाद 20 साल लगातार कांग्रेस की सरकार में रहे।
मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने 1971 में एक बार कहा था कि किसान जनगणना कराई जाए और जो छोटा व सीमांत किसान हैं, सभी योजनाएं उनके कल्याणार्थ बननी चाहिए। उस समय जो आकड़ा सामने आया था, उसके अनुसार छोटे किसान कुल किसानों का 51 प्रतिशत थे।
112 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। विकास कार्यों की दृष्टि से आज भी लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लिए 112 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।
ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को ड्रोन का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि आईटी के युग में अब कृषि क्षेत्र में नए सिस्टम खड़े किए जा रहे हैं। फसलों में यूरिया का छिड़काव करने के लिए किसानों को पीठ पर डब्बा बांधकर बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन अब ड्रोन का उपयोग कर यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने रखी मांगें, लोहारू, सिवानी और बहल में बाईपास तथा 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क किया जाए स्थापित
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांग रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में केंद्र सरकार से बात करके ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनावाया जाए। साथ ही लोहारू, सिवानी और बहल का बाईपास का निर्माण तथा सिवानी व लोहारू में 100-100 एकड़ क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जाए।
सम्मेलन में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव, लोकसभा सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डीपी वत्स, रामचंद्र जांगड़ा, विधायक रामकुमार गौतम, घनश्याम सर्राफ, सोमबीर सांगवान, बिशम्बर वाल्मीकि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।