कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही थी
नंद सिंगला
पंचकूला,8 जुलाई। पंचकूला में 9 जुलाई को होने वाला बहुप्रतीक्षित राहगीरी कार्यक्रम पर मौसम की तगड़ी मार पड़ी है। मौसम के मिजाज और मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के बताए गए अनुमान को देखते हुए प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
प्रशासन ने बैठक का आयोजन भी किया था
आपको बता दें कि बहुप्रतीक्षित राहगीरी कार्यक्रम 9 जुलाई को पंचकूला में रंग दे बसंती थीम के साथ देशभक्ति विषय पर आयोजित किया जाना था। कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही थी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 6 जुलाई को प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन भी किया था। इस बैठक में राहगीरी कार्यक्रम की सभी तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ रूपरेखा भी तैयार की गई थी।
दर्शकों का मन मोह लेने की तैयारी
कार्यक्रम के लिए मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करनी थी। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन कार्यक्रम पर मौसम की मार ऐसी पड़ी कि इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। यह जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है।
यह भी पढ़ें
पंचकूला में होगा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, CM मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत की बारिश, दिल्ली डूबी पानी में, अमरनाथ यात्रा पर भी लगी रोक