पंचकूला पहुँची साईक्लाथोन ने रात्रि ठहराव के बाद यमुनानगर में किया प्रवेश

उपायुक्त के साथ साथ प्रतिभागियों ने शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

नवराज टाइम्स नेटवर्क        

पंचकूला, 24 सितंबर। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नशामुक्त हरियाणा के संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साइक्लोथॉन पंचकूला में रात्रि ठहराव के बाद रविवार को पूरे जोश के साथ यमुनानगर में प्रवेश कर गई। 

संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे

उपायुक्त सुशील सारवान ने रविवार प्रातः ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम से नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि आज साइक्लोथॉन यात्रा को यमुनानगर के लिए रवाना किया गया है। उन्होने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे आगे आकर मुख्यमंत्री के नशामुक्त हरियाणा के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सेक्टर -20 स्थित शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने पर उपायुक्त सुशील सारवान और अन्य अधिकारियों के साथ साथ रैली के प्रतिभागियों ने शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता कुलबंश सिंह और माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति और नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया।

हॉकी ओलंपियन हरपाल सिंह भी पहुंचे

हॉकी ओलंपियन हरपाल सिंह, ताइक्वांडो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दीक्षा, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाक्सिंग खिलाड़ी रूद्र दांगी और बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निधी ढुल ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों में जोश भरा। इस मौके पर उपायुक्त ने साइकिलिंग की होनहार और उभरती हुई खिलाडी अनिशा को साइकिल भेंट की। अनीशा साइकिलिंग की एक बेहतरीन खिलाडी है।