जनसेवा में समर्पित नेकी की दीवार ने कि समाज सेवा में मिसाल कायम 

नेकी की दीवार संस्था से जुडने के लिए कई राज्यों से सामने आने लगे लोग

नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,3 मई । दक्षिण हरियाणा में राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित नारनौल की हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर में एक खास पहचान बनी हुई है। क्योंकि राजशाही से लेकर अब तक इस क्षेत्र के लोग सामाजिक एंव धार्मिक कार्यो में सदैव आगे बढकर कार्य करते हैं और समाज व गरीब लोगों की सेवा करने के लिए यहां के लोगों के कदम सदैव आगे बढ़ते रहे हैं।

इसी कड़ी के तहत पिछले लम्बे समय से जन सेवा में समर्पित नेकी की दीवार नीडी हेल्प ग्रुप समाज सेवा के नाम पर एक मिसाल कायम कर रही है,जिसकी नारनौल में ही नहीं बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों और कई राज्यों के लोग भूरी भूरी प्रशंसा करने लगे हैं।
नेकी की दीवार संस्था के बेहतरीन सामाजिक कार्य और संस्था से जुड़े हुए लोगों का समाज के प्रति अटूट लगाव को देखते हुए हरियाणा सहित कई राज्यों के भारी संख्या में लोग संस्था से जुडने के लिए बेताब होने लगे हैं। क्योंकि चाहे गरीब कन्याओं की शादी करवाने की बाम हो या अन्य कोई सामाजिक कार्यो में संस्था के पदाधिकारियों के कदम मदद के लिए आगे ही बढ़ते हुए दिखाई देते हैं। हालही में संस्था की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें संस्था ने रीति रिवाज के साथ शादी की थी,जिससे गरीब कन्याओं को किसी चीज वगैरह की कमी भी महसूस नहीं हुई थी।


संचालक को किया सम्मानित
इसी कड़ी में आज नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल की और से आज आधारशिला विद्यापीठ स्कूल के संचालक और आप आदमी पार्टी के सच्चे सिपाही गिरीश खेडा को उनके निवास स्थान पर जाकर उनको संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालक गिरीश खेडा नारनौल की जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहते है । उनके द्वारा चाहे सफाई अभियान हो ,बिजली मुद्दा हो,या फिर किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्य हो उन सब में सबसे आगे खड़े मिलते है।  पिछले कुछ दिनों पहले ही उनके द्वारा सर्दी के समय में पुल बाजार पर सड़क आंदोलन किया गया ।

मोना खेड़ा ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की

उनके पिता  जगदीश चन्द खेड़ा ने बताया की गिरीश खेड़ा शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे है।कभी किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करना ,खाना खिलाना अनेकों कार्य किये जाते रहे है।आज उनकी धर्म पत्नी मोना खेड़ा ने हमारी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप की सदस्यता भी ग्रहण की l उन्होंने बताया की उन्होंने मीडिया के माध्यम से हमे फॉलो करती रहती  थी और आज मेरे सामने अपनी इच्छा जाहिर की ओर हमने भी तुरंत प्रभाव से उनको अपने साथ  जोड़ लिया । वैसे तो पूरा का पूरा परिवार स्कूल चलाता है, लेकिन अच्छे ओर नेक कामों के लिए अपना समय अवश्य निकल लेते है ।

मनीष गोगिया ने संस्था की तरफ से सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज सेवा के ज्यादा बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे ।वही गौतम सैनी और उपासना शर्मा ने भी नई सदस्य मोना का स्वागत करते हुवे बताया की आपके आने से हमें बहुत खुशी हो रही है और हमारा परिवार नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप का कुनबा भी बढ़ रहा है । इस दौरान मनीष गोगिया,गौतम सैनी उपासना शर्मा, जगदीश चन्द खेड़ा ,गिरीश खेड़ा और मास्टर ब्लास्टर श्रीयांश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।