दिल्ली कटड़ा एक्सप्रेस वे : जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रशासन और किसान आमने सामने  

नरेश खोसला/साजन खोसला  

कपूरथला,22नवंबर। दिल्ली से जम्मू कटड़ा तक बनने वाले एक्सप्रेस वे को लेकर जहां एक तरफ निर्माण कार्य तेजी से चल रहे है, वही दूसरी तरफ कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और प्रशासन आमने सामने है। 

आलू की फसल को बर्बाद

ताजा मामला कपूरथला के गांव कोट करार खा का है, जहां पर किसानों ने आरोप लगाया की भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन के बदले दिए जाने वाले मुआवजे की रकम को लेकर सहमति न बनने के बाद प्रशासन ने पुलिस बल के साथ उनकी करीब 50 से 60 एकड़ की जमीन पर आलू की फसल को बर्बाद कर दिया। किसानों का कहना है कि मुआवजा देने के लिए एक तरह का कानून नहीं बनाया गया। उनके साथ लगते गांव को करीब 60 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया है, जबकि उनको यही मुआवजा 17 लाख रुपए दिया जा रहा है जिस का वह विरोध करते है।

पहले तो सरकार उनके फसल का मुआवजा दे

किसानों का कहना है कि अपनी जमीन का कब्जा नहीं दे रहे पर इसके उल्ट प्रशासन ने पुलिस का सहारा ले उनकी फसल बर्बाद की है। मौके पर पहुंची किसान यूनियन ने इस कारवाई को गलत बताया और कहा पहले तो सरकार उनके फसल का मुआवजा दे और फिर मुआवजे की रकम  को बाकी गांव के बराबर तय करे नहीं तो वह संघर्ष को मजबूर होंगे।