जिला के 253 गांवों की गिरदावरी का कार्य हो चुका है पूरा : आयुक्त

अंबाला मंडल आयुक्त और उपायुक्त ने फसल गिरदावरी के कार्य की बारिकी से करी पड़ताल

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

पंचकूला, 26 मार्च : अंबाला मंडल आयुक्त रेणू एस फुलिया व उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को जिला के गांव जल्लाह, थापली, बिल्ला, टाबर व सरकपुर में फसल गिरदावरी के कार्य की पड़ताल की। इस दौरान उनके साथ राजस्व विभाग केे अधिकारी भी मौजूद थे।

     आयुक्त ने पंचकूला के आसपास के गांवों में दौराकर रबी फसल का जायजा लिया तथा मौके पर ही पटवारी व कानूनगो द्वारा रजिस्टर में दर्ज की गई एंट्री को चैक किया। जिला के 253 गांवों की गिरदावरी का कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में गिरदावरी की पड़ताल के लिए सभी तहसीलों के अधीन आने वाले एक-एक गांवों में जाकर मौका मुआयना किया गया। उन्होंने कई एकड़ में बोई गई फसल तथा रजिस्टर में दर्ज एंट्री का मिलान किया।

आयुक्त ने जल्लाह गांव के खेत में मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की और जानकारी ली कि टीम ने गिरदावरी का कार्य ठीक से किया है या नहीं। इस दौरान किसानों को कोई दिक्कत-परेशानी तो नहीं हुई। ग्रामीणों ने जवाब में राजस्व विभाग की टीम की तारीफ की।

     आयुक्त ने कहा कि गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं भी किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी दी जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि बोई गई फसल की सही एंट्री राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज होनी चाहिए। रबी फसल की गिरदावरी का कार्य कई स्तर पर जांचा जा रहा है।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह, तहसीलदार कालकाविवेक गोयल, तहसीलदार रायपुररानी सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार हरदेव, सदर कानूनगो मुकेश महाजन समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।