विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंची अंबेडकर भवन कालका

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
कालका, 12 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद अंबेडकर भवन कालका में पहुंची, जहां पर लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने मुख्य अतिथि  के रूप में शिरकत की।

13,500 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति
इस अवसर पर लतिका शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है। डाॅ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना  में सरकार द्वारा अनुसुचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 12,000 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही  है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 13,500 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।

रिकॉर्डेड भाषण दिखाया
इस अवसर पर पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने पीएम वंदन योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।