यात्रा में शामिल हिंदू समाज के निहत्थे लोगों पर हमला करना कायरता पूर्ण
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,3 अगस्त। सोमवार को मेवात के नूंह जिले में भड़की हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। कई जगहों पर इंटरनेट सर्विस बंद पड़ी है। कई शहरों में धारा 144 लगी हुई है। हिंसक झड़पों और प्रदर्शन का दौर अभी भी जारी है। हालांकि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।
हिंदू समाज का प्रदर्शन भी जारी
लेकिन इस बीच हिंदू समाज का प्रदर्शन भी जारी है। देश भर में अनेक जगहों पर हिंदू समाज के लोग रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। धर्म जागरण समन्वय कार्यकर्ता एवं पंचकूला निवासी अमिता पवार ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। लेकिन उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखने की भी अपील की है। उन्होंने मृतकों की आत्मिक शांति की कामना करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है ।
निहत्थे लोगों पर हमला करना कायरता पूर्ण
अमिता पवार ने कहा कि दंगाइयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल हिंदू समाज के निहत्थे लोगों पर हमला करना कायरता पूर्ण है। उन्होंने इस घटना को सोची समझी साजिश होने की आशंका व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को तथा हिंसा में घायल हुए लोगों को उचित मुआवजा राशि दिए जाने की भी मांग की है।
नूंह,फ़रीदाबाद , पलवल जिला सहित सोहना , पटौदी , मानेसर में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद ,CM ने कहा दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा
हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद , पलवल जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना , पटौदी , मानेसर उपमंडल में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है… देखें पूरी खबर …
मेवात मे हुई हिंसा के विरोध मे तहसील स्तर पर कालका मे विरोध प्रदर्शन
कालका मे आज हिंदू सर्व समाज ने मेवात मे हुई हिंसा के विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कालका सबडिवीजन के समाजसेवी,धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। समाज ने दंगाइयों की संपत्ति कुर्क करने, हथियार ज़ब्त कर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही करने जैसी अन्य मांगे रखी …देखें पूरी खबर …
मैदानी इलाकों से शिमला का संपर्क कटा, रेल और सडक़ मार्ग दोनों हुए बंद, इस महिने भी टॉय ट्रेन चलने के आसार नहीं
पिछले महिने शुरू हुई आफत की बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। महिने भर से कालका शिमला रेलमार्ग पर टॉय ट्रैन का संचालन बंद है। सडक़ मार्ग भी बंद है। अब मैदानी इलाकों से शिमला पहुंचना आसान नहीं रह गया है। इस महिने तक टॉय ट्रेन शुरू होने के कोई आसार नहीं .. देखें पूरी खबर …
पंचकूला मेडिकल कॉलेज : इसी सत्र से शुरू होगी MBBS की कक्षाएं, तैयारियां जोरों पर
हरियाणा विधान सभा सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक में पंचकूला में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू करने के लिए सहमति बनी है। मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी … देखें पूरी खबर …