10 नवंबर को प्रातः 12 बजे तक किए जा सकते हैं आवेदन
तरसेम कुमार
पंचकूला, 9 नवंबर जिला प्रशासन द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में ग्रीन पटाखों के लाईसेंस बिक्री हेतु 11 व 12 नवंबर को दो दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला शहर में हैफेड के पीछे 13 स्टाॅल तथा नेताजी स्टेडियम रायपुररानी में 3 स्टाॅल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 2 स्टाॅल, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रामगढ में 2 स्टाॅल की बिक्री के लिए लाईसेंस जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में 10 नंवबर को 12 बजे तक आवेदन किये जा सकते हैं। आवेदनकर्ता अपना रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड /पहचान पत्र, 500 रूपये का ई-चालान लाईसेंस टेªडरस से ग्रीन पटाखे खरीद कर प्रमाण पत्र सहित 10 नंवबर को 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। 10 नंवबर को 12 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा। 10 नंवबर को दोपहर 2 बजे आवेदनों की समीक्षा करने के उपरांत ड्रा के माध्यम से एसडीएम पंचकूला की अध्यक्षता में पात्र व्यक्तियों को अस्थाई लाईसेंस जारी किए जाएंगे।
सभी पात्र आवेदकों द्वारा नियमानुसार आवेदन करना तथा संयुक्त मुख्य विस्फोटक निंयत्रण उत्तरी आंचल, फरीदाबाद द्वारा 16 अक्तूबर 2023 व निदेशक शहरी स्थानीय निकाय एवं अग्निशमन सेवा हरियाणा, पंचकूला द्वारा जारी हिदायत 12 अक्तूबर 2023 की पालना करना अनिवार्य होगा।