जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने किया इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का उद्घाटन

डॉ खुशाल ने वहां पर सांकेतिक रूप से पांच महिलाओं को खाने के कूपन भेंट किए

By. सुरेश सैनी
झुंझुनूं,10 सितंबर। राजस्थान प्रदेश में  रविवार से ग्रामीण इंदिरा रसोई की संख्या में इजाफा करते हुए नई रसोइयों का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में झुंझुनूं जिले में भी इस योजना के तहत इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ वर्चुअल रूप से हुआ।   

महिलाओं को खाने के कूपन

जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने जिले के सुल्तान कस्बे में संचालित होने वाली ग्रामीण इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। डॉ खुशाल ने वहां पर सांकेतिक रूप से पांच महिलाओं को खाने के कूपन भेंट किए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।  

योजना के तहत भोजन

जिला कलेक्टर ने कहा कि योजना कोई भी व्यक्ति भूख नहीं सोए के तर्ज पर शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के तहत भोजन करवाती है। इस अवसर पर जिला परिषद के CEO जवाहर चौधरी, एसीईओ रामनिवास, एसडीएम ब्रजेश गुप्ता उपस्थित रहे।