अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,8 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी।
कोई भी भारतीय बच्चा
महिला एवं बाल विकास विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। कोई भी भारतीय बच्चा, और भारत में रहता है वह पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।
राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल
आवेदन के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल www.awards.gov.in पर कर सकते हैं।