किसानों ने दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को किया जाम,टकराव के बने आसार

सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की कर रहे हैं मांग,दो जून को हाईवे जाम करने की दी थी चेतावनी

नवराज टाइम्स
कुरुक्षेत्र ,6 जून। किसानों ने अपनी मांग को लेकर कुरुक्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे जाम कर दिया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेड लगा दिए हैं।


टकराव के बने आसार
किसानों ने मंगलवार को किसान नेता गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र के पास शाहबाद-मारकंडा में जीटी रोड पर बैठ गए। सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद करने की मांग को लेकर किसानों ने हाईवे को जाम किया है। किसान और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने भी थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की है।

नेशनल हाईवे रहेगा जाम
किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा है कि सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग पूरी होने के बाद ही हाईवे का जाम खोला जएगा। इस बारे में प्रशासन से कई बैठक भी हुई थी। लेकिन सरकार ने किसानों की इस मांग पर गंभीरता नहीं दिखाई। किसानों ने 2 जून को हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी थी। किसानों के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन था। इसके साथ ही किसान सडक़ों पर आ गए। लेकिन पुलिस किसानों को रोकने में कामयाब नहीं हो सकी।  

पुलिस की तैयारी पर फिरा पानी
हालांकि किसानों की चेतावनी को लेकर पुलिस सतर्क हो गई थी। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बराडा चौक पर दोनों साइड बैरिकेड लगाए थे। इसके साथ ही पुलिस ने व्रज वाहन भी तैनात किया था,ताकि पानी की बौछारों से किसानों को रोका जा सके। लेकिन किसानों ने अपनी रणनीति अपनाते हुए मारकंडा पुल की साइड से होते हुए हाईवे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। ऐसे में पुलिस की तैयारियां एवं सूचनाएं धरी की धरी रह गई।