अलग-अलग जगह पर धरने पर बैठे किसानों से एक मंच पर आने की भी अपील की
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पटियाला,22 सितंबर। बाढ़ के दौरान खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर पटियाला में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान किसानों ने डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन पत्र भी सोपे है, जिसमें किसानों ने साफ तौर पर कहां है कि किसानों को मुआवजा की राशि बिना शर्त मिलनी चाहिए।
कई शर्तें लागू की गई
किसान यूनियन के बूटा सिंह शादीपुर सहित अन्य किसानों का कहना है कि बारिश के मौसम के दौरान आई बाढ़ में किसानों की फसले बड़ी मात्रा में खराब हुई थी। किसानों ने केंद्र और पंजाब सरकार से 50 हजार रूपये मुआवजा देने की मांग की है। किसानों का कहना है कि सरकारी तौर पर 6800 रूपये मुआवजा देने की बात की थी और उस पर भी कई शर्तें लागू की गई है।
एक मंच पर आने की अपील
किसानों को बिना शर्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। किसानों का कहना है कि सरकार मुआवजा राशि देने के लिए टालमटोल की नीति अपना रही है। लेकिन किसान अपने हक की मुआवजा राशि हर हाल में लेकर रहेंगे। उन्होंने अलग-अलग जगह पर धरने पर बैठे किसानों से एक मंच पर आने की भी अपील की है।