कानून व्यवस्था बनाएं रखने में आम जन का सहयोग है बेहद जरूरी
नन्द सिंगला
रायपुररानी, 7 जनवरी। रायपुररानी थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर सोमवीर ढाका ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाएं रखने में आम जन का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस और आमजन में आपसी सद्भाव और विश्वास होगा तो कानून व्यवस्था बेहत्तर तरीके से कायम रह पायेगी। मंगलवार को उन्होने सरपंचों को संबोधित करते हुए गांवों में ठीकरी पहरा लगाने की अपील की तथा अवैध खनन व नशे से सम्बंधित सूचना पुलिस को देने की अपील की ।
धोखेबाजी करने वालों से सावधान रहे
उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि नोट डबल करने वालों, वाहन में लिफ्ट देकर धोखे से जेवरात उतारने वालों, जेवरात साफ करने तथा बैंक खाता व एटीएम तथा आधार कार्ड की जानकारी मांगने वालो से सचेत रहे। उन्होंने बताया कि कुछ धोखेबाज लोग लॉटरी लगने की आड़ में लोगों को लालच देकर उनसे धोखाधड़ी करते है। ऐसे धोखेबाजी करने वालों से सावधान रहे।
ऑनलाईन लेन देन न करें
उन्होंने कहा कि बैंक आदि से सम्बंधित अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता नम्बर, नाम, पता, एटीएम नम्बर, एटीएम पिन कोड या ओटीपी इत्यादि किसी को न दें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेन देन करते समय सचेत रहे और जहां तक सम्भव हो सके अनजान व्यक्तियों के साथ ऑनलाईन लेन देन न करें जिससे कि अप्रिय घटना से बचा जा सके।
नम्बर 112 उपलब्ध करवाया गया
इंस्पेक्टर सोमवीर ढाका ने कहा कि जब भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा अपराधियों को पकडवाने में पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हैल्प लाईन नम्बर 112 उपलब्ध करवाया गया है। जिस पर कोई भी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई की जाती है।
उन्होने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सडक़ पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा हरसमय नागरिकों के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस द्वारा बिना नम्बर के वाहनों को इमपाउंड किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा घरेलू नौकरों का चरित्र सत्यापन करवाना, किरायेदार/कर्मचारी का सत्यापन करवाने की अपील की।