गांव तारगढ़ में 23 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा सामुदायिक भवन
By. अलोक कुमार
पठानकोट,24नवंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रत्येक गांव में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। यह खुलासा पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांव तारगढ़ में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद किया।
पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे
इस अवसर पर नरेस सैनी जिला अध्यक्ष बी.सी. सेल, पवन कुमार फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, राजिंदर सिंह भिल्ला ब्लॉक अध्यक्ष, भूपिंदर सिंह मुन्ना, किरण बाला अध्यक्ष ब्लॉक समिति, खुशबीर काटल, खंड विकास अधिकारी नीरू बाला, सैली शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तारगढ़ संदीप कुमार, विक्रमजीत सिंह, प्रिंसिपल भगवान दास, सैंटोस सरमा सदस्य पंचायत, बोध राज पंचायत सदस्य, नरेश कुमार, बूटी राम, नरेंद्र तरनाइच, सूरज कुमार सदस्य पंचायत, ईश्वर दास और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धार्मिक स्थानों की तीर्थयात्रा
इस अवसर पर पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज कहा कि भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांव तारगढ़ में नये सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया है। इस पर लगभग 23 लाख रुपये की लागत से आधुनिक तरीकों से निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, पंजाब सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त बिजली, बेरोजगार युवाओं को नौकरियां, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति, स्कूल ऑफ एमिनेंस, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में धार्मिक स्थानों की तीर्थयात्रा कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना और अब घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 1076 नंबर भी जारी कर दिया गया है, जिस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन से न केवल तारगढ़ बल्कि आसपास के अन्य गांवों को भी लाभ मिलेगा।