हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए ओल्ड एज होम का किया उदघाटन

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला, 5 जनवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए सैक्टर-27 में नगर निगम द्वारा निर्मित ओल्ड एज होम का उदघाटन किया। लगभग 12 करोड रूपयें की लागत से निर्मित इस ओल्ड एज होम में 92 कमरें है, जिसमें 184 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इस 8 मंजिला भवन में लिफट, किचन और एक आदर्श भवन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलबध करवाई गई है। भवन में 100 वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गई है। 

सीनीयर सिटीजन होम की आवश्यकता पड रही है

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिको का मान सम्मान बढाने और उनकी सुख सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए गए है। वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज हमारें बुजुर्गों को रहने के लिए सीनीयर सिटीजन होम की आवश्यकता पड रही है। माता पिता अपने बच्चों को हर सुख सुविधा देकर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने में अपना जीवन लगा देते है। परंतु कुछ बच्चे बडे होकर उन्हीं मा बाप को घर छोडने के लिए मजबूर कर देते है। ऐसे बुजुर्गों को रहने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिले इसके लिए इस ओल्ड एज होम का निर्माण किया गया है। 

ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क होगा

उन्होंने कहा कि पंचकूला में समान रूप से विकास सुनिश्चित करवाया है। एक समय था जब घग्गर की दूसरी ओर का क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षित था, पर आज वंहा अनेक बडी परियोजनाएं शुरू हुई है। इन परियोजनाओं में सैक्टर 23 स्थित निफट, सैक्टर 26 में पालिटैकनिक कम मल्टी स्किल संैटर जो अब इंजिनियर कालेज बन चुका है और वर्किग वुमेन हास्टल शामिल है। इसके अलावा सैक्टर 24 में मल्टी फिर्चड पार्क बनाया जा रहा है जो कि ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इसके अलावा सैक्टर 20 और सैक्टर 26 को जोडने वाला पुल भी लगभग बनकर तैयार है।