हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पंचकूलावासियों को नववर्ष का तोहफा

गांव अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र होगा शुरू

By. तरसेम कुमार 

पंचकूला, 1 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों विशेषकर गांव अभयपुर के लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए घोषणा की कि अभयपुर में नई सीवरेज पाईपलाईन डालने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को सीवरेज ब्लाॅक होने की समस्या से निजात मिलेगी, वही गंदे पानी से पनपने वाली बीमारियों की भी रोकथाम होगी। इसके अलावा घरों में निर्बाध  पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पाईपलाईन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने अभयपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शैड की व्यवस्था करने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 1 लाख 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।

 विधानसभा अध्यक्ष आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत अभयपुर सैक्टर 12 के राजकीय प्राईमरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाले इस रथ के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाया जा रहा है ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।

उन्होने कहा कि अभयपुर में अब तक साढे सात करोड रूपये से अधिक के विकास कार्य पूरे हो चुके है। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीवरेज पाईपलाईन बदलने, पीने की नई पाईपलाईन की व्यवस्था, सुरक्षा के उदेश्य से सीसीटीवी लगाने, आशियाना और अभयपुर मार्किट की दीवार उंची करने, अभयपुर में सामुदायिक के्रद का निर्माण, अभयपुर के सभी प्रवेश द्वारों पर एंट्री गेट लगाए जाने संबधी मागों पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करते हुए इन्हे पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खागंवाल भी उपस्थित रहे।इससे पूर्व गुप्ता ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं परआधारित लघु फिल्म(डाक्यूमैंट्री) देखी। उन्होने हरियाणा सरकार के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन भी किया।