इससे पहले फरवरी और मार्च माह में भी हरियाणा प्रदेश पुलिस प्रथम स्थान पर रही थी
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,12 जुलाई। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS ) में थी पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो मई माह 2023 की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है।
CCTNS को विकसित करने का उद्देश्य
इस उपलब्धि पर हरियाणा राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने अधिकारियों व CCTNS शाखा में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस वर्तमान में हाईटेक होने के प्रति अग्रसर है। उन्होंने बताया कि CCTNS को विकसित करने का उद्देश्य अपराध की जांच और अपराधियों पर नजर रखने की सुविधा के लिए एक व्यापक प्रणाली विकसित करना है।
उत्तर प्रदेश ने पाया दूसरा स्थान
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) प्रोजेक्ट की परफॉर्मेंस की रैंकिंग में प्रदेश पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले भी प्रदेश पुलिस फरवरी और मार्च में लगातार प्रथम स्थान पर रही थी। इस प्रगति डैशबॉर्ड में विभिन्न मापदंडों में प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाते है। प्रति माह रैंकिंग तय की जाती है। रैंकिंग में हरियाणा 98.24 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश 98.01 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली 94.15, मध्य प्रदेश 94.07 और पंजाब 93.61 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहा।
थानों में हो गया CCTNS का कार्यान्वयन
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों में 100% इंटरनेट की कनेक्टिविटी दी जा चुकी है। सभी थानों में CCTNS का कार्यान्वयन पूर्ण रूप से किया जा रहा है। प्रदेश में सभी FIR सीसीटीएनएस के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। आम जन को सीसीटीएनएस पर FIR दर्ज होते ही उसकी प्रति घर बैठे डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा हर प्रकार के NOC इसी के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है। चरित्र प्रमाण पत्र या किरायेदार की पुलिस सत्यापन की सुविधा भी आसान हो जाती है।