मंडी कुल्लू के बीच बंद हुआ हाईवे,वाहनों की लगी लंबी कतारें 

टनल के मुहाने पर भूस्खलन , सुरंग को भी हुआ नुकसान

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

कुल्लू, 30 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के चलते लिंक रोड से लेकर नेशनल हाईवे तक के बंद होने का सिलसिला अभी भी जारी है। बात अगर किरतपुर मनाली फोरलेन की करें तो यह वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। क्योंकि यहां झलोगी स्थित 11 नंबर सुरंग के मुहाने पर बीती रात से भूस्खलन हो रहा है।   

हाईवे खुलने का इंतजार

जानकारी के अनुसार यहां पहाड़ से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है। मध्य रात्रि को वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। ऐसे में हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। हल्के वाहन चालक जहां वैकल्पिक मार्गों को तलाशते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। वही भारी वाहन चालक अपने वाहनों को साइड में खड़ा करके हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।  

सड़क बहाली के प्रयास

भूस्खलन ज्यादा होने के कारण हाईवे पर यातायात को बहाल करने में अभी लंबा वक्त लग सकता है।लेकिन इसे देखते हुए दूसरी सड़क सुरंग को वैकल्पिक मार्ग बनाकर सड़क बहाली के प्रयास भी किए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस मार्ग पर जल्द ट्रैफिक बहाल करने के हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन मौसम बार-बार कार्यों में रुकावट भी डाल रहा है।