पूर्वांचल सभा ने किया होली व परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,9 मार्च। पूर्वांचल सभा द्वारा शनिवार को पिंजौर स्थित एक पैलैस में शाम 6 बजे से रात्री 10 बजे तक होली महोत्सव व परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
रंगा-रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया
सभा संयोजक मृणाल यादव एवं अध्यक्ष विश्वम्भर पाठक’विश्वम ने बताया कि,राजू तिवारी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगा-रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया तथा प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका प्रियंका पांडे ने होली के गीतों से समा बांधा,तत्पश्चात सभी को रात्री भोजन कराई गई।
उन्होंने आगे बताया कि डॉ॰ जे.पी.सिंह ADGP हिमाचल प्रदेश तथा हल्का कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा मुख्य अतिथी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं उपाध्यक्ष संजीव कौशल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुये। साथ ही पूर्वांचल की सभी समाजिक व धार्मिक संस्थाएं तथा कालका, पिंजौर, पंचकूला की समस्त सभाओं की गरिमामयी उपस्थिति हुई ।