होली व परिवार मिलन समारोह में भोजपुरी लोक गायिका प्रियंका पांडे ने होली के गीतों से बांधा समा

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पिंजौर,9 मार्च। पूर्वांचल सभा द्वारा शनिवार को पिंजौर स्थित एक पैलैस में शाम 6 बजे से रात्री 10 बजे तक होली महोत्सव व परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

रंगा-रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया

सभा संयोजक मृणाल यादव एवं अध्यक्ष विश्वम्भर पाठक’विश्वम ने बताया कि,राजू तिवारी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगा-रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया तथा प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका प्रियंका पांडे ने होली के गीतों से समा बांधा,तत्पश्चात सभी को रात्री भोजन कराई गई।