हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए आदेश
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़ ,31 जुलाई। हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए आज शाम 4 बजे से लेकर 2 अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
टेलीग्राफ अधिनियम की धारा के आधार पर
गृह सचिव द्वारा आदेशों में कहा गया गई कि हरियाणा सीआईडी के एडीजीपी के साथ-साथ नूंह के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा किया गया है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आगे कहा है कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन नियम के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें।
Nuh Violence Updates : नूंह में हालात हुए बदतर, सीमाएं सील, हालात से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स का सहारा
मेवात के नूंह में दो गुटों का टकराव अब भीषण हिंसा के रूप में बदल चुका है। हिंसा के दौरान की गई फायरिंग में एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी है। मेवात के डीएसपी को सिर में गहरी चोट लगी है और उपद्रवियों ने थाना पर भी हमला कर दिया .. देखें पूरी खबर …