सुबह भारी बारिश के दौरान हुई घटना के बाद विभाग ने ट्रैक बहाल करने के लिए किया युद्ध स्तर पर कार्य शुरू
नवराज टाइम्स नेटवर्क
सोलन,24 जून। दुनिया भर में मशहूर एवं वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार कालका शिमला रेल मार्ग Kalka-Shimla Rail Rout आज दिनभर ठप रहा। इसके कारण रेलमार्ग पर टॉय ट्रेन Toy Train का संचालन भी नहीं हो सका। बीती देर रात रेलमार्ग पर मलबा गिरने लगा था। इसके बाद आज तडक़े तक कालका से शिमला तक करीब 23 जगहों पर मलबा आ गया था।
शाम तक ट्रैक बहाल होने की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक बीती रात पहाड़ों में भारी बारिश हुई थी। ऐसे में देर रात ट्रैक पर पहाड़ का मलबा और बडे बडे पेड गिरने शुरू हो गए थे। आज सुबह तक कालका से शिमला तक करीब 23 जगहों पर मलबा गिरने के कारण रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया था।
सूचना मिलने पर विभाग ने शिमला के लिए चलने वाली सभी टॉय ट्रेन Toy Train को एक दिन के लिए रद्द कर दिया। इसके साथ ही कर्मचारियों की टीमें मौके पर भेजकर ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू करवाया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम सात बजे के बाद ट्रैक बहाल हो सकता है।
यह भी देखें
स्टेशन पर पहुंचे टूरिस्ट हुए मायूस
वैसे तो कालका शिमला रेलमार्ग Kalka-Shimla Rail Rout पर साल भर टूरिस्ट का आवागमन रहता है। लेकिन गर्मियों में स्कूलों की छुट्टियों और नववर्ष के यह दो सिजन खास माने जाते हैं। इन दोनों ही सीजन में टॉय ट्रेन में सीट पाना आसान नहीं होता है। क्योंकि लम्बी वेटिंग लिस्ट के कारण जनरल डिब्बों में जगह पाने के लिए मारामारी जैसे हालात बने रहते हैं। इस दौरान देश के कोने कोने सहित विदेशी टूरिस्ट की संख्या भी अच्छी खासी होती है।
हर एक टूरिस्ट टॉय ट्रेन Toy Train के सुहाने सफर का आनंद उठाने के लिए बेताब दिखाई देते हैं। लेकिन आज स्टेशन पर हजारों टूरिस्ट टॉय ट्रेन में सफर के लिए पहुंचे। लेकिन रेल सेवा ठप रहने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ा। टिकट रिजर्वेशन करवा चुके यात्रियों को विभाग द्वारा उनकी राशि रिफंड की गई है।
यह भी पढ़ें
बारिश का मौसम पड़ता है भारी
कालका शिमला ट्रैक Kalka-Shimla Rail Rout पर बारीश का मौसम हर साल भारी पड़ता है। क्योंकि इस मौसम में पहाड़ खिसकने का सिलसिला शुरू हो जाता है। कब कहां और कितनी मात्रा में ट्रैक पर पहाड़ का मलबा गिर जाए। इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस हालात को देखते हुए रेलवे विभाग खासतौर पर बारिश के मौसम में दर्जनों गैंगमैन भी लगता है। यह गैंगमैन ट्रैक पर गश्त करते हुए पल पल की खबर रखते हैं। जैसे ही ट्रैक पर मलबा वगैरह गिरता है तो गैंगमैन इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर देते हैं। इसके बाद ट्रेनों के संचालन को रोक दिया जाता है और ट्रैक बहाल करने का कार्य शुरू किया ताजा है।
यह भी पढ़ें
One thought on “Kalka-Shimla Rail Route Blocked : कालका शिमला रेल मार्ग पर 23 जगहों पर गिरा पहाड़ का मलबा,टॉय ट्रेन का संचालन बंद,टूरिस्ट हुए मायूस”
Comments are closed.