शिमला में लैंडस्लाइड से अफरा-तफरी का माहौल, शिमला नेशनल हाईवे चक्की मोड़ के पास बंद

हिमाचल में आफत की बारिश ने एक बार फिर मचाई तबाही ,3 जिलों के स्कूल कॉलेजों में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
शिमला, 21 अगस्त। हिमाचल में बारिश ने अपना दोबारा कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हिमाचल में आई आपदा को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हिमाचल के लिए 10 करोड रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने भी हिमाचल के लिए सहायता राशि जारी की है।  

लोगों में अफरातफरी का माहौल बना

राजधानी शिमला में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन और पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। शिमला के अधिकतर मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं। महिला एवं बाल विकास कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है। मौसम काफी खतरनाक हो चुका है और लोगों में डर का माहौल बन गया है। बारिश के बीच लोग अपने घरों में दफ्तरों से बाहर निकल रहे हैं

चक्की मोड़ के पास सड़क बंद

वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे चक्की मोड़ के पास सड़क का कुछ हिस्सा पानी में बह गया है, जिसके चलते नेशनल हाईवे को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं बद्दी नालागढ़ मार्ग पर बना पुल टूट गया है। इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। बीबीएन में प्रवेश करने के लिए बरोटीवाला के मध्य से वैकल्पिक मार्ग को अपना सकते हैं।   

स्कूल और कॉलेज 2 दिन के लिए बंद
मंडी जिले में बादल फटने से एक स्कूल और घर बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए शिमला मंडी और हमीरपुर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल और कॉलेज 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए । 


हिमाचल में लोगों को फिर करना होगा बारिश के कहर का सामना, पलायन का सिलसिला भी जारी

हिमाचल में बारिश से तबाही का दौर जारी है। हिमाचल में 9 हजार घरों में दरारें आई और 11 लोगों ने घरों को किया खाली है। यही नहीं दहशत के साए में जी रहे लोगों के पलायन का सिलसिला भी जारी है…  देखें पूरी खबर …

हिमाचल में पेड़ों और पहाड़ियों से डरने लगे लोग ,  अपने घर छोड़ने को हुए मजबूर

कुदरत की मार कब कहां और किस वक्त , किस पर पड़ जाए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। महीने भर पहले तक देश और दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए हिमाचल आकर्षण का केंद्र था। दिलकश वादियों की सैर के लिए टूरिस्ट बेताब थे। लेकिन कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया की यहां के निवासी ही घर छोड़ने को मजबूर हो गए … देखें पूरी खबर …

हिमाचल के कुल्लू में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

कुल्लू जिला के एक गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात हुई है। आरोपी घर में घुसा और 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया। 16 अगस्त को यह वारदात उस समय हुई जब महिला का पति और परिवार के अन्य लोग घर में नहीं थे… देखें पूरी खबर …

1832 में बना हिमाचल का राजभवन आम जनता के लिए खुला, पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 60 रुपए

वर्ष 1832 में बने हिमाचल प्रदेश के राजभवन (बार्नस कोर्ट) को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। अब देश-विदेश के पर्यटक शनिवार व रविवार को इस ऐतिहासिक धरोहर को निहार सकेंगे… देखें पूरी खबर …

यह भी देखें