ब्राह्मण समाज की नई दिशा और दशा तय करेगा महासंगम,राजनीति में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलने का रास्ता भी होगा साफ : उमाशंकर 

महासंगम के आयोजक सुरेश मिश्रा ने समस्त विप्रजनों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया

By. सुरेश सैनी
झुंझुनू,3 सितम्बर। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज जयपुर में रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल में महासंगम का आयोजन किया गया। झुंझुनू से सैकड़ों विप्रजन इस आयोजन में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे।

महासंगम में शामिल हुए
इस बारे में समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि ब्राह्मण समाज की नई दशा व दिशा तय करने, 14 प्रतिशत आरक्षण, विप्रों का राजनीतिक क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने, ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महासंगम में झुंझुनू जिले से बड़ी संख्या में विप्र जन सर्व ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अगुवाई में महासंगम में शामिल हुए।

दुपट्टा पहना कर स्वागत किया

जिले की समस्त पंचायत से विप्रजन वाहनों के माध्यम से जोश के साथ जयपुर महासंगम में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन पुजारी, सर्व ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया, जिला मंत्री विनोद पुरोहित सहित कस्बों एवं गांवों से बड़ी संख्या में विप्रजन जयपुर ब्राह्मण महासंघ में भाग लेने जयपुर पहुंचे। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ब्राह्मण महासंगम के आयोजक सुरेश मिश्रा ने झुंझुनू जिले से पहुंचे समस्त विप्रजनों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।